176 केजी अफीम डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल व एक टाटा मैजिक वैन के साथ दो मोबाईल फ़ोन जप्त

0
611

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर कुंदा थाना क्षेत्र से अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन व मोटरसाइकिल से लगभग 176.5 किलो डोडा बरामद किया है। एसडीपीओ अजय केशरी ने बताया की एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की टाटा मैजिक वाहन व मोटरसाइकिल से अफीम डोडा ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को नवादा से शाहपुर जाने वाली सड़क के बीच बुनेलवा तरी के समीप से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार तस्कर कुंदा थाना क्षेत्र के नवादा निवासी सुखदेव गंझु पिता पुनाई गंझू बाइक जेएच 10 एडी 9730 पर लदा दो बोरा डोडा 43 किलो के साथ व वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के कटैया निवासी महेंद्र सौंडिक पिता रामदेव साव को टाटा मैजिक वैन जेएच 13 एच 7693 पर छः बोरा में वजन 133.5 केजी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से एक -एक मोबाईल फ़ोन भी जप्त किया गया है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 39/24 में मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी गई है। वही इस कार्रवाई से सक्रिय अफीम तस्करों में हड़कंप मच गया है तो दूसरी ओर पुलिस ने तस्करी के रैकेट को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने कहा की तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, तस्करों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकता है। छापामारी अभियान में श्रीकांत पांडेय व जिला बल के जवान शामिल थे।