पंचायत स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
101

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। शहीदों के याद में सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के कदगावांकला पंचायत सचिवालय खेल मैदान में पंचायत स्तरीय प्रतिभा खोज फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, शिक्षक बिनय कुमार सिंह, एलईसी अभिकर्ता श्याम सुंदर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल कीक मारकर किया। उद्घाटन मैच कदगावांकला पंचायत के शिक्षक बनाम जनप्रतिनिधि के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कदगावांकला पंचायत के विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैच का आयोजन कदगांवाकला पंचायत के मुखिया अशोक कुमार भुईयां व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई है। प्रतियोगिता का समापन पंद्रह अगस्त को किया जाना है। मुखिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।