Giddhaur,Chatra: पीसीसी ढलाई में बरती जा रही है अनियमितता, जांच की मांग

0
147

पीसीसी ढलाई में बरती जा रही है अनियमितता, जांच की मांग

गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवा पंचायत के ब्रह्मपुर मोड़ से तरी स्कूल तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कराए जा रहे मरम्मती कार्य में बरती जा रही अनियमितता। ग्रामीणों के अनुसार मरम्मती का कार्य नंदकिशोर सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी प्रक्कलित राशि करीब 2.38 करोड़ है। संवेदक द्वारा पीसीसी ढलाई में काफी अनियमितता बरती जा रही है। मंगलवार को उपप्रमुख प्रीतम यादव ने बताया कि कार्यस्थल के दौरा करने के क्रम में घटिया सीमेंट, बालू के मात्रा से कम सीमेंट देने के साथ प्राक्कलन के अनुसार ढलाई करते हुए देखा गया। जबकि कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगा था। उपप्रमुख ने उपायुक्त से जांच कर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। वहीं दूसरी तरफ शंकर साव की दुकान से दांगी टोला होते ब्रजेश कुमार सिन्हा के घर तक पीसीसी ढलाई की मांग ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों ने कहा की युक्त पथ के पीसीसी ढलाई नहीं होता है तो बरसात के दिनों में कई ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाएगा।