Tandwa,Chatra: जहर खाने से 26 वर्षीय महिला की हुई मौत

0
146

जहर खाने से 26 वर्षीय महिला की हुई मौत

टंडवा (चतरा)ः मंगलवार को टंडवा थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी 26 वर्षिया बबिता देवी पति विनोद पांसी की मौत जहर खाने से हो गई। बताया गया कि मृतका दो बच्चे की मां है और पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जबकि समाचार लिखे जाने तक महिला के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। मामले में इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से प्राप्त शिकायत के आलोक में समुचित कार्रवाई की जाएगी।