नीलाम्बर पीताम्बर का समारोहपूर्वक मनाया गया चतरा में 164वां शहादत दिवस, राज्य के मंत्री, राज्यसभा सांसद व अन्य हुए शामिल, राज्यसभा सांसद धिरज साहू ने कहा हमेशा आपके बीच रहुंगा
चतराः खरवार भोगता समाज विकास संघ चतरा जिला समिति के तत्वावधान में वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर का 164वां शहादत दिवस जिला मुख्यालय में समारोहपूर्वक 28 मार्च को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य के केबीनेट मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, भोगता समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रजवलीत कर किया। समारोह में पहुंचे अतिथियों का परम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा सांसद रहे न रहे हम आपलोग के बीच आते रहेंगे। आप सभी दिल्ली बार-बार आते थे, आज हमे खुशी है मैं आपके बीच हूं। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहां आज आपके बीच आकर मुझे खुशी है। जब हम जनजाति आयोग में अध्यक्ष थे तब पूरे भोगता गांवों में जाकर जमीनी स्तर पर सर्वे करके पार्लियामेंट भेजा और भेजने के बाद भी आदिवासी बनने में काफी लेट हुई। जिस तरह नीलांबर पीतांबर को पकड़ाने में हमारे ही बीच लोग ने सहयोग किया और आदिवासी बनने में भी हमारे बीच के लोग ही रोक कर रखा। लेकिन सचाई को झूठलाया नही जा सकता। इतिहास गवाह है। आज भोगता जाति को उग्रवादी के नाम पर झूठ मुकदमा में फसाया जा रहा है। यह ठिक नही हो रहा है। इस गंभीर विषय पर प्रशासन को आवगत करते हुए रोक लगाने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, केंद्रीय उपाध्यक्ष रमन गंझू, जयशंकर पाठक, सचिंदानाद चौधरी, जिप सदस्य चंद्र देव गोप, निशा कुमारी, जगदीश सिंह भोगता, विजय कुमार गंझू, कामेश्वर भोगता,ा रंजित भोगता, बाबूलाल भोगता, छोटू सिंह भोगता, नेमधरी गंजू, योगेंद्र भोगता, उपेंद्र भोगता, उमेश गंझू, टिकेंद्र गंझू, नगीना सिंह भोगता, देगन गंझू व कामखिया भोगता आदि शामिल थे।