उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, कहा विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया जाता है तो सूचना अविलंब प्रशासन को दें
चतरा। उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में प्रशान द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आम लोगों को अफवाह एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने हेतु पूरे चतरा वासी को जागरूक किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले से भी निपटने हेतु पुरी तैयारी से अवगत फ्लैग मार्च कर कराया गया। मार्च सदर थाना से होते हुए जतराहीबाग, केसरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मोहल्ला, मेन रोड, काली मंदिर एवं पोस्ट ऑफिस चौक तक किया गया। आम जन से अपील किया गया कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। फ्लैग मार्च में डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ गणेश रजक, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित थे।