Tandwa,Chatra: मेगा स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा कर्मी जोहते रहे बाट, नही पहुंचे ग्रामीण

0
191

मेगा स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा कर्मी जोहते रहे बाट, नही पहुंचे ग्रामीण

टंडवा(चतरा)ः राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को टंडवा प्रखंड परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ रंथु महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार एवं डॉ जय नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में ब्लड प्रेशर,टीबी, एनीमिया, शिशु रोग, आंख, कान, गला रोग से संबंधित जांच की सुविधा के लिए विशेषज्ञ मौजूद थे। ले किन आलम यह रहा कि समुचित प्रचार-प्रसार के आभाव में मौजूद चिकित्सा कर्मी लोगों के बाट जोहते रहे पर नहीं पहुंचे ग्रामीण। शिविर में प्रखंड कर्मियों व निजी कार्यों से ब्लाक पहुंचे इक्के- दुक्के लोग टहलते नजर आए। इस मामले में आयोजकों पर ग्रामीणों द्वारा घोर नाराज़गी ज़ाहिर किया जा रहा है। मौके पर सान्याल विद्यार्थी, रविशंकर प्रसाद, प्रियंका, सोनाली, पुष्पा सहित अन्य लोग मौजूद थे।