
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय परिसंपत्ति सह साइकिल वतरण कार्यक्रम में आए पल्स टू उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा के बच्चों ने साईकिल लेने से इंकार कर दिया। प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड़ा के विद्यार्थियों ने कहा कि हम सभी छात्र एक साथ साइकिल लेंगे, विभाग की दोहरी नियत सही नहीं है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया की हमारे विद्यालय में आठवीं कक्षा में कुल 123 विद्यार्थी हैं, जिनमें विभाग द्वारा केवल 42 बच्चों को ही साइकिल उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में बाकी बच्चों को साइकिल नही मिलने की सूचना पाकर विद्यालय के सभी छात्रा-छात्राओं ने साइकिल नहीं लेने का निर्णय लिया। बच्चों ने कहा कि हम सभी साइकिल लेने के लिए सुबह 9ः00 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंच गए थेे। दिन भर भूखे प्यासे रहने के बाद हमें सूचना मिली कि 123 में सिर्फ 42 बच्चों को हीे साइकिल दिया जाएगा। जिसके बाद हम सभी ने एक साथ साइकिल लेने का निर्णय लिया है। कुछ लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से बच्चों को ये मुसीबत झेलनी पड़ी है।