Simariya,Chatra: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 केजी अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
286

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 केजी अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सिमरिया(चतरा)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर लावालौंग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 2 किलो अफीम के साथ तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उक्त जानकारी सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने पत्रकारों को देते हुवे बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र मे अफीम के खरीद बिक्री करने के लिए कुछ लोग आए हुए हैं। सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी बमबम कुमार और एसआई रोहित साव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खनगडा मदनपुर रास्ते से युगेश कुमार और फागुन गंझू बंदारु को 2 किलो अफीम के साथ पकड़ने में कामयाब रही। इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत लावालौंग थाना में 18/23 के तहत मामला दर्ज कर दोनो तस्करों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।