37 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साईकिल वितरण

0
403

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत मयूरहंड प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को शिविर लगहाकर आठवीं क्लास के 37 छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख मिकी देवी, जिला परिषद सदस्य देवेन्द्र चंद्रवंशी, मुखिया मृदुला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, जो छात्रों के शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र योजना से प्राप्त साइकिल से समय की काफी बचत कर नियत समय पर स्कूल पहुंचेंगे।वितरण के दौरान बीडीओ मनिष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 37 मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच कुल 832 साइकिलों का वितरण किया जाना है, जिसमें 6 सौ साइकिल विभाग द्वारा प्राप्त है। स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय के 17 छात्र और 20 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया है। बाकी बच्चे सारे छात्रों के बीच यथाशीघ्र साइकिलों का वितरण किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, बीपीओ जुनिका हेमब्रम, प्रधानाध्यापक राजेंद्र दास, खेल शिक्षक संत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।