Giddhaur,Chatra: जंगल बचाने को लेकर अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

0
217

जंगल बचाने को लेकर अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जंगल बचाने को लेकर टेम्पू में साउंड व माइक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान वनपाल रूपलाल कुमार यादव के नेतृत्व में चलाया गया है। वनपाल ने महुआ चुनने को ले प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में आग नहीं लगाने की अपील करते हुए जंगल बचाव व देख रेख करने को लेकर वन समिति सदस्यों व ग्रामीणों को सहयोग करने की बात कही। जागरूकता अभियान गिद्धौर, पाण्डेयबगी, खलारी, पांडेयटांड, बरटा, जापुट, अषधिया सहित अन्य गांवों में चलाया गया। अभियान में वन समिति अध्यक्ष राजेश दांगी उर्फ राजू, आनंद मुंडा, विकास कुमार, नजाम मियां सहित अन्य शामिल थे।