तीन तस्कर 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर-पत्थलगड़ा रोड़ से 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अफीम तस्कर गिद्धौर थाना क्षेत्र के रोहमर गांव के निवासी प्रदीप यादव, हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के जिरहु निवासी चन्द्र प्रसाद मेहता का पुत्र विक्रम कुमार मेहता व बरकाखुर्द इचाक निवासी दुलारचंद मेहता का पुत्र अमित कुमार मेहता है। उपरोक्त जानकारी सिमरीया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आलोक में सीओ जयशंकर पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर गांगुपर पत्थलगड़ा रोड से बिना नम्बर के सुपर स्प्लेंडर बाइक से दो युवक को ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा, साथ ही दोनों तस्करों के निशानदेही पर पुरनाडीह के जंगल से एक तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनो तस्कर के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक, एक माप तौल मशीन, तीन मोबाइल, 9550 रुपये नगद सहित अन्य समान बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनो तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में सुनील कुमार साव, पंकज कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।