*निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए लोकसभा में पेश बजट की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला* * देश के लिए एवं लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार का लोकसभा में पेश बजट सभी वर्गों को लेकर सर्वांगीण उन्नति के लिए बनाया गया – सुदर्शन भगत पूर्व सांसद लोहरदगा*

0
92

झारखण्ड/गुमला -मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्वोदय योजना, एवं 5 वर्षों की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है उपरोक्त्त उदबोधन विरसा मुंडा एग्रो पार्क के सभागार में भाजपा गुमला द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत ने बीते दिवस लोकसभा में पेश बजट के संदर्भ में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे विस्तार से कही उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के प्रति देश की 140 करोड़ जनता के द्वारा उनके समर्थन आस्था और विश्वास के लिए केंद्र सरकार आभारी हैं बजट में मुख्य रूप से चार समूहों क्रमशः गरीब, महिलाएं, युवा, और अन्नदाता (किसान भाई) के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई है बजट में सभी वर्गों के भरपूर विकास के अवसर का सृजन करने के लिए नौ (9) प्राथमिकताओं पर सतत प्रयासों का परिकल्पना किया गया, कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयतावर्तमान वर्ष में कृषि और इसके सम्बद्ध क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रवधान रखा गया है, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय,
विनिर्माण और सेवाऐं,शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा,अवसंरचना (INFRA)नवाचार, अनुसंधान और विकास,अगली पीढ़ी के सुधार इसके अलावे इस वर्तमान वर्ष ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है,मोदी सरकार खास कर गुमला वासियों के लिए केंद्रीय बजट में रायपुर से रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा के लिए 4473 करोड़ रुपये का मंजूरी दी है इसके अंतर्गत पत्थलगांव से गुमला तक चार लेन वाले खण्ड (फोरलेन) सड़क तत्काल बनाई जाएगी गुमला जिला के कानून व्यवस्था में भारी गिरावट के लिए सुदर्शन भगत एवं पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने हेमंत सरकार को आड़े हांथों लिया, कहा कि यह सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण करने, बेलगाम भारी भ्र्ष्टाचार एवं बालू को सिंडिकेटों का खेल में जनता की आकांक्षाओं का बलि चढ़ा दिया, गुमला में सरेआम शहर के कनक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े गोली चालन के लिए पूरी तरह से हेमंत सरकार को जिम्मेवॉर ठहराया।इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू पूर्व विधायक कमलेश उरांव और शिव शंकर उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह,जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गायत्री देवी, यशवंत सिंह कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल जिला मंत्री जगनारायण सिंह, संजय कुमार साहू, राधेश्याम कुशवाहा, रामावतार भगत, भैरों सिंह खेरवार, खुशमन नायक, सोनमणि उरांव, छोटे लाल उरांव, चुइयां उरांव, गोपाल सिंह, हरिहर साहू, शम्भू सिंह, सुषित गोस्वामी, मुकेश कुमार, प्रतिमा देवी, अमरमणि उरांव, प्रियंका कुमारी, मरथा एक्का, बसंती साहू, सिमा कुमारी, देवेंद्र उरांव, भोला चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।