झारखण्ड/गुमला -बिमरला के गुटवा गांव में छोटे भाई अजय टोप्पो ने बड़े भाई बसंत टोप्पो को लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ रविवार को दिन के 4 बजे गांव पहुंच मृतक बसंत टोप्पो का शव और हत्या के आरोपी छोटे भाई अजय टोप्पो को कब्जे में लेकर थाना चल आई। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सभी खेत से कम कर कर अपने घर शाम को 7 बजे लौटे थे। इसी बीच हड़िया दारु पीने को लेकर दोनो भाई अजय और बसंत में बहस हो गई। इस क्रम में घर में रखें लाठी डंडे से अजय ने अपने बड़े भाई बसंत के सिर पर वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच। आरोपी को हिरासत में लिया और शव को कब्जे में कर थाना लाया। घटना के बाद से ग्रामीण आरोपी अजय को पकड़ कर रखे थे इसके बाद पुलिस को अजय को सौंपा।