प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी ने शव जंगल में फेंका

0
493

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलकोले पंचायत स्थित शेरका जंगल से एक 18 वर्षीय युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने के बाद युवती की मौत पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई थी। परंतु एक बार फिर से स्थानीय पत्रकारों नें दो घंटे के अंदर मौत की गुत्थी सुलझा कर पुलिस के सामने रख दी है। ज्ञात हो कि सम्भे गांव कि किशोरी विगत मंगलवार रात से अपने घर से गायब हो गई थी। इसके बाद से परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर जानवरों को चराने के लिए जंगल में गए चरवाहों नें जंगल में युवती के शव होने की खबर गांव में दी। तब परिजनों ने सूचना पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों का अरोप है कि भोला गंझू मेरी पुत्री की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है। भोला का दो वर्षों से मेरी पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादीशुदा युवक है। इधर पुलिस के पड़ताल में युवती द्वारा स्वयं जहर खाने की बात सामने आ रही थी। परंतु सूत्रों की माने तो जिस दिन युवती गायब हुई थी, उसी दिन शाम को भोला के साथ उसका फोन पर झगड़ा हुआ था। उसके बाद रात को वह भोला के घर के पास जाकर उसके सामने ही विषपान कर लिया था। इसके बाद भोला आनन फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां स्थिति बिगड़ने पर रेफर कर दिया गया था। इसी दौरान हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई और भोला शव को लेकर वापस आया और गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल के झाड़ी में हिंदू रिति के अनुसार उत्तर दिशा की ओर सिर करके रख दिया और दुपट्टा से उसका मुंह ढक दिया। छानबीन में यह भी पता चला की भोला के कुछ दोस्त हैदराबाद में काम करते हैं। जिन्हें वह फोन करके बताया था कि मेरे साथ ऐसी घटना हो गई है। इधर थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि भोला गंझू के ऊपर मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।