उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के प्रसार हेतु दो एलईडी जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, लाभुकों को जागरूक करेगा रथ, 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की बहनों/माताओं को हर महीने मिलेगी 1000 रुपये की सम्मान राशि

0
492

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं को जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दिया जाएगा। योजना के ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा दो एलईडी जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना अंतर्गत जिले की सभी सुयोग्य लाभुकों से 03 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए जांएगे। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में भी चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाया जा रहा। यह कैम्प प्रतिदिन सभी स्थानों में अगले 8 दिनों तक आयोजित होंगे। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प के सफल संचालन का निर्देश दिया गया है, ताकि एक भी योग्य लाभुक आवेदन जमा करने से वंचित नहीं रह जायें। झारखण्ड की निवासी, 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग, आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकती है, उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड, झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार, पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना), गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड), सफेद राशन कार्ड या हरा राशन कार्ड वाले उक्त योजना के लिए पात्र होंगे। मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सह समाज कल्याण पदाधिकारी सन्नी राज,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।