न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा वितरण को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, डीआरडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी, सभी अंचल अधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की। उन्होंने व्यक्तिगत एवं सामूहिक वनपट्टा के लिए प्राप्त आवेदनों का अनुमंडल और अंचल स्तर के स्थिति व ग्राम वन अधिकारी समिति के गठन/पुनर्गठन समेत अन्य की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा अनुमंडल स्तर पर 5 अगस्त को, जिला स्तर पर 6 अगस्त को वन अधिकार समिति को लेकर बैठक किया जाना है। जिन जगहों पर ग्राम वन अधिकारी समिति का गठन/पुनर्गठन अभी तक नहीं हुआ है, वहां जल्द गठन करा लें और व्यक्तिगत व सामूहिक वनपट्टा के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन वन विभाग के रेंज ऑफिसर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्थल निरीक्षण कर लें। आगे कहा वन पट्टा के लिए जो आवेदन प्राप्त हो रहें है और लाभुक इसकी पात्रता रखते हैं, उनके बीच वनपट्टा वितरण हो इसका खास ख्याल रखा जाय और अगर प्राप्त आवेदनों में से किसी लाभुक के पात्रता पर ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा आपत्ति जाहिर की जाती है तो इसका निष्पादन भी अनुमंडल स्तर पर कर लें।