
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जनता से किए वादों को निभाने एवं जमीन पर उतारने को लेकर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास अपने स्तर से प्रयासरत हैं। बताया गया कि मानसून सत्र के अंतिम दिन में श्री दास ने मयूरहंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला व पुरुष चिकित्सक नियुक्त करने की मांग सदन में किया। बताया गया कि दो डॉक्टर के जगह एक डॉक्टर की नियुक्ति है। जबकि नियुक्त डॉक्टर सप्ताह में मात्र दो से तीन दिन हीं केंद्र में मरीजों को देखते हैं। इसके अलावा महिला चिकित्सक नियुक्त नहीं होने से महिलाओं की डिलवरी वग़ैरह एएनएम के भरोसे की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रखंड में लगभग 80 हजार आबादी होने के बावजूद नियमित महिला व पुरुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए लोगों को या तो झोलाछाप डॉक्टर के सहारा लेना पडता है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक को विधान सभा में चिकित्सक बहाल करने की मांग करने की सराहना करते हुए सरकार से महिला चिकित्सक नियुक्त करने की मांग की है। ताकि क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित स्वास्थ्य उपचार मिल सके।