
न्यूज स्केल संवाददाता, विकास कुमार यादव
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत करैलीबार पंचायत के केवाल गांव में बीते दरे शाम बारिश के साथ हुए वज्रपात के चपेट में आने से एक मवेशी कि मौत हो गई। किसान तपेश्वर यादव ने बताया कि दुधारू गाय कि मौत से 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। गांव हमारे परिवार के जीविका की साधन थी। उसके दुध को बेच कर परिवार चलाता था। ग्रामीणों ने बताया कि गाय जंगल में चर रही थी, इसी बीच बारिश शुरू हुई और गाय एक पेड़ के नीचे खड़ी थी, तभी अचानक वज्रपात हो गया। भुक्तभोगी ने प्रखण्ड प्रशासन से आपदा राहत के तहत उचित मुआवजा की मांग की है।