विश्व बाल तस्करी निषेध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

0
258

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। विश्व बाल तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के द्वारा सिमरिया प्रखंड के आठ गांवों में जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। चतरा जिले में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशनके सहयोग से न्याय तक पहुंचे परियोजना संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वयं सहायता समूह की सदस्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। संस्था के जिला समन्वयक विकास गुप्ता ने बताया कि लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान देश के 400 जिलों में काम कर रहा है। 180 नागरिक सामाजिक संगठनों के गठबंधन न्याय तक पहुंच कार्यक्रम का सहयोगी संगठन है। संस्थान के द्वारा लोगों के बीच बच्चों के खिलाफ अपराध शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता फैलाना है।