मारंगी व सिन्दूरबे में वन समिति का गठन

0
135

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत मारंगी व सिन्दूरबे गांव में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन समिति गठन करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव मुख्य रूप से मौजूद थे। श्री साव ने उपस्थित ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम से सम्बंधित जानकारी दिया। साथ ही सर्वसम्मति से 15 सदस्यी वन समिति का गठन किया गया। जिसमें सात महिलाएं व आठ पुरुष की शामिल किया गया। बैठक में काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।