एक दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजा

0
183

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकदिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में रांची से डॉक्टर सुशांत अग्रवाल, उज्जवल कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान प्रशिक्षण में सेविका, सहीया साथी, स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि सिएचओ एप के माध्यम से सहिया, सेविका, सहिया साथी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य रहने से संबंधित आम लोगों के जागरूक करने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान सुविधा नहीं देख प्रशिक्षक ने नाराजगी भी प्रशिक्षणार्थियों ने व्यक्त किया। मौके पर कई कर्मी मौजूद थे।