*औषधीय पौधों से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अद्भुत क्षमता*
लोहरदगा:
पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास लोहरदगा के तत्वावधान में कृषि बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला के मुख्य योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रभारी प्रवीण भारती की अध्यक्षता में कई गयी। जिसमें आगामी चार अगस्त को श्रधेय आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर जड़ी बूटी दिवस एवं औषधीय पौधों के गुणधर्म लाभ बताने सहित उनका वितरण एवं आगामी बीस अगस्त को मण्डल स्तरीय सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जड़ी बूटी दिवस व्यापक तरीके आयोजित की जाय क्योंकि जड़ी बूटियों में रोगनिवारण की अद्भुत क्षमता है, पर जानकारी के अभाव में हम उसका समुचित उपयोग नहीं कर पाते। बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने औषधीय पौधों को लगाने पर जोर दिया एवं इसके महत्व को बताया। समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक शिवशंकर सिंह एवं जिला पतंजलि योग समिति प्रभारी अभय भारती ने जड़ी बूटी दिवस मनाने एवं संगठन के आगामी कार्यों को योजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर चर्चा किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर शिव मंदिर परिसर की सफाई भी की। बैठक में मुख्य रूप से कृपा प्रसाद सिंह, दिनेश प्रजापति, राम कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, रघुनंदन शर्मा, शम्भू कुमार, बसंत जी सहित अन्य उपस्थित रहे।
*गिलोय प्रकृति प्रदत्त अनमोल उपहार महाऔषधि*
गिलोय अपने आप में सम्पूर्ण रोगों को जड़ से मिटाने के लिए एक महाऔषधि है एवं निरापद भी है। इसमें शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की अद्भुत क्षमता है वैसे ही तुलसी, नीम, एलोवेरा, अर्जुन, आंवला, बेल आदि मानव शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं ये सभी प्रकृति प्रदत्त अनमोल उपहार है। हमें प्रकृति के साथ चलना सीखना होगा। यौगिक दिनचर्या एवं स्वस्थ मानसिकता अपनाना होगा, नहीं तो जैसी रोगों की भयावहता बढ़ी है स्वस्थ रहना मुश्किल हो जाएगा।