
ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया राशन नहीं देने का आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
भंडरा। प्रखंड के भीठा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त डॉक्टर बाघमारे प्रसाद कृष्ण को आवेदन देकर गांव के जनवितरण प्रणाली राशन डीलर मुन्नी देवी पर राशन वितरण मे गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुई कार्रवाई की मांग किया है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन मे उपायुक्त को बताया की भीठा फूल महिला मंडल के राशन दुकानदार मुन्नी देवी द्वारा विगत दो वर्षों से राशन मे कटौती की जा रही है. ग्राभ-भीठा में लगभग पाँच सौ से अधिक कार्डधारी है इसके वाउजूद लोगों को प्रत्येक महीना ढेप्पा ले लिया जाता है और राशन नहीं दिया जाता है.राशन दुकान में आने बाद एक सप्ताह के बाद से राशन वितरण शुरु किया जाता है ऐसी स्थिति में भीड़ हो जाती है और माह के अंत तक डीलर द्वारा राशन समाप्त हो जाने की बात कही जाती है. गांव के करीब तीन सौ कार्डधारी को चार पांच माह से राशन नहीं मिल पाया है. ऐसी स्थिति में हम सभी ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले को लेकर जाँच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया की प्रखण्ड स्तर का शिकायत के बाद जौंचोपरांत कोई कार्यवाई नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने जिला स्तर पर जाँच की मंग की है. ग्रामीणों ने शिकायत की कॉपी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी दिया है.