न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना के शिला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22बी बटालियन कैंप में गुरुवार की रात एक जवान ने ड्युटी के दौरान ख़ुद को गोली मारकर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। जवान आशीष कुमार सिंह 38 वर्ष उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के रहने वाले थे। सामान्य दिन के तरह गुरुवार की रात भी अपना ड्युटी कर रहे थे। इस दौरान गोली की आवाज पर साथियो ने अपना मोर्चा संभाला तो देखा की खुन से सन्ना आशिष मृत पडा है। इस तरह की घटना के पिछे कदम उठाने के कारणो का पता नहीं चल पाया हैं। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद देर रात थाना प्रभारी मानव मयंक कैंप पहुंचे और कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ पदाधिकारी व जवानों से घटना से संबंधित जानकारी ली। शुक्रवार के सुबह सीआरपीएफ के अधिकारियो के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी उसके परिजनो को देकर अंत्यपरीक्षण के बाद शव भेजने की तैयारी मे जुट गये है। मालूम हो कि जिले के विभिन्न कैंप में पहले भी जवान आत्महत्या कर चुके हैं। कुछ माह पूर्व चतरा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 190 बटालियन कैंप में मध्य प्रदेश के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके पूर्व कान्हाचट्टी में एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। हालांकि लोगो का मानना है कि समय पर छुट्टी नही मिलने व घरेलू तनाव के कारण सीआरपीएफ जवान आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
For You