राज्य परियोजना निदेशक के वायरल वीडियो के विरोध में शिक्षकों ने नंगे पांव रहकर जताया विरोध

0
396

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया एवं  जिले भर से प्रशिक्षण हेतु आए शिक्षकों ने शुक्रवार को नंगे पाव रहकर  विरोध जताया। यह विरोध राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के वायरल वीडियो, जिसमें उन्होंने शिक्षकों को चप्पल से मारने की बात को लेकर किया गया। विरोध दर्ज करने में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरिया के शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण हेतु आए हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल थे। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक समाज के आदर्श होते हैं और अपने विपरित परिस्थितियों में अपूर्ण संसाधनों के साथ विद्यालय से हीं राष्ट्र का निर्माण का कार्य करते हैं। वातानुकूलित कक्ष में बैठकर शिक्षकों के विरुद्ध वक्तव्य देना बहुत आसान होता है। राज्य परियोजना निदेशक ने कई आपत्तिजनक वक्तव्य देकर संपूर्ण शिक्षक जाति का अपमान किया है।