बिशेष ग्राम सभा का आयोजन, कई जन उपयोगी योजनाओं का हुआ चयन

0
202

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौश्र प्रख्ंाड के विभिन्न पंखयतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। द्वारी पंचायत भवन में डीएमफटी मद व अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन मुखिया जगदीश यदाव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुखिया ने उपस्थित ग्रामीणों को डीएमफटी मद से संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। वहीं ग्राम सभा के माध्यम से पीसीसी पथ, नली, गड़वाल सहित अन्य जन उपयोगी योजनाओं का चयन किया गया। साथ ही अबुआ आवास निर्माण कार्य की दूसरी लिस्ट में द्वारी पंचायत के 165 लाभुकों की सूची जारी की गई है। जिसका सत्यापन पर चर्चा की गई। वहीं बारीसाखी पंचायत कार्यालय स्थित सभा कक्ष में मुखिया सुमीरा कुमारी के नेतृत्व में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सरकारी गाइडलाइन के तहत अबुआ आवास, बहन बेटी मई कुई, पशुधन, डीएमएफटी एवं 15वीं वित्त आयोग की राशि से जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा मनरेगा तहत सरकार द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजनाएं के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से योजना पारित किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी, उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, वार्ड सदस्य रजनी देवी, रीना देवी, दिनेश भारती, परमेश्वर रविदास समाजसेवी, प्रसादी पासवान, रंजीत यादव, रामशीष यादव,, धनेश्वर भुइयां, स्वयंसेवक विकास कुमार बिक्कू आदि उपस्थित थे।