झारखण्ड/गुमला: घाघरा कांवरिया संग देवाकी बाबाधाम के बैनर तले बाबा नगरी देवघर के लिए शुक्रवार को भक्तगण रवाना हुए। श्रद्धालुओं का 20 सदस्यों का जत्था देवाकी गांव में स्थित मनोकामना सिद्धि बजरंगबली मंदिर व सुप्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम में माथा टेक कर यात्रा के लिए प्रस्थान किया। जत्था में शामिल राजेंद्र साहू ने बताया कि सभी कांवरिया संघ सबसे पहले सुल्तानगंज पहुंचकर गंगा घाट में विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल उठाकर देवघर स्थित बाबा नगरी बैजनाथ धाम में दर्शन करेंगे। इसके बाद बासुकीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। जहाँ दर्शन के उपरांत पुनः घर वापसी किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश सिंह, राजेन्द्र साहू (राजू), सूदन साहू, विशाल साहू, विवेक साहू, विपुल साहू, अजीत साहू, विकास साहू, अमित साहू, विपुल साहू, आरजू साहू, भूषण साहू, सुमन साहू, प्रभात साहू, शुभम साहू, अरुण साहू (अंजू), कार्तिक कुमार, दीपू मिश्रा, उमाशंकर प्रसाद, मनोज ओझा के नाम शामिल हैं।