झारखण्ड/गुमला घाघरा-थाना क्षेत्र के देवाकी खपरा टोली के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार आदर से घाघरा की ओर टीवीएस मोपेड में सवार होकर नशे की हालत में आ रहा था, इसी दौरान खपराटोली के समीप सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया जिससे घटना घटी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। यहां बता दें की घटना के बाद घायल की पहचाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया पर उसका पता नहीं चल सका है।