एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में किशोरों कि समस्याओ से अवगत कराया गया

0
87

लोहरदगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को के सभागार में स्वास्थ्य विभाग, एवं सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहिया को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरावस्था का महत्व,किशोरों से जुडी समस्या,समाधान सेवा प्रदाता कि भूमिका के विषय पर जानकारी दिया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड अकाउंट्स मैनेजर के द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा बैठक के माध्यम से किशोरों एवं किशोरियों की समस्या कि पहचान करें। आज के किशोर जानकारी के अभाव में कम उम्र में विवाह कर रहें है ,नशा पान में लिप्त हो रहे है और एक जोखिम भरी जिन्दगी जी रहें है। आप सभी सहिया इन सभी विषयों में किशोरों को जागरूक करें जिससे किशोर एवं किशोरियां बेहतर जिन्दगी कि ओर बढ़ें । सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा उपस्थित सहिया को किशोरावस्था के महत्व,इनसे जुडी समस्या,चुनौती एवं समाधान, और एक सेवा प्रदाता के रूप में इस समस्या के समाधान में सहिया की क्या भूमिका होगी इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बी.टी.टी, युवा मैत्री केंद्र के परामर्शदाता और कुल 96 सहिया शामिल हुईं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के रंजन कुमार एवं नंदलाल उरांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा l