न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला/झारखण्ड: गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने गुमला बस स्टैंड पर छापामारी अभियान शुरू कर एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पश्चात शनिवार को गुमला थाना परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए शहजाद अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता असरफ अंसारी ग्राम अंबुवा वर्तमान पता अंबेडकर नगर गुमला को जेल भेजा गया इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि शुक्रवार को गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम को थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने तत्काल बस स्टैंड पर छापामारी अभियान करने के लिए भेजा पुलिस की घेराबंदी करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा तब पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम शहजाद अंसारी बताया पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच करते पर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद किए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि इसका अपराधिक इतिहास रहा है और मेन रोड में फायरिंग करने में भी आरोपी हैं। इसकी गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक अंकीत राज के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवान अभय शंकर पाण्डेय,बादल कुमार, अविनाश पांडेय, एवं दिनेश कुमार साहू के द्वारा अथक प्रयास से संभव हुआ है।