न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी उत्क्रमित उच्च/मध्य विद्यालय बारीसाखी में अभिभावकों के साथ शिक्षको की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी अभिभावकों को शिक्षकों ने दी। वहीं अभिभावकों से बच्चों की भविष्य के जीवनी की जानकारी लेते हुए बच्चों को स्नान कराने एवं कपड़ों को साफ सुथरा करके स्कूल भेजने की बात कही। इस दौरान कई अभिभावकों ने शिकायत किया कि होम वर्क बच्चों को नहीं दिया जाता है और ना ही पढ़ाया ही जाता है। मौके पर प्रधानाध्यापक राजकुमार कुमार यादव, शिक्षक मुनेश्वर यादव, सुरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय एवं भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।