न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत बारीसाखी गांव में असाढ़ी पूजा को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार दांगी एवं संचालन शिवकुमार यादव ने किया। इस दौरान सामूहिक रूप से असाढी पूजा को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार को गांव में घुम- घुम कर मांगत मांगा जाएगा और शुक्रवार को पूजा-अर्चना किया जाएगा। मौके पर पुजारी लिलो यादव, पोरोहित लक्ष्मी पांडेय, बुधन साव, देवकुमार साव, रधु दांगी, तीरथ साहब, खिरोधर यादव, विनोद साव, जगदीश साव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
असाढी पूजा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
For You