न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड सभागार में बुधवार को मतदाता सूची प्रकाशन पूर्व सुधार के लिए बीडीओ मनीष कुमार ने विभिन्न पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान बीडीओ ने प्रतिनिधियों से मृत एवं बाहर रहने वाले मतदाताओं को चिन्हित करने व छुटे हुए मतदाताओं के नाम जुडवाने को लेकर सहयोग करने की बात कही। ताकि कोई भी योग्य मतदाता छुट नहीं सके। इसके अलावा बीडीओ ने बताया कि मतदाताओं के लिए 25 जुलाई को पूरे प्रखंड में नाम जांचो अभियान चलाया जायेगा। अभियान एक घंटे दोपहर 12 बजे से अपराह्न 01 बजे तक चलेगा। इस दौरान मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के वेबसाईट या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने अभियान को सफल बनाने में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों एवं मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित में अपने नामों की जांच करने व अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। बैठक में इस बाबत सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। बताया गया कि मतदान केंद्रों पर उक्त तिथि को बूथ लेवल ऑफिसर आम जनों को अभियान के संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे।