न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सीसीएल व एनटीपीसी जैसे महारत्न कंपनियों की स्थापना से टंडवा प्रखंड में आर्थिक कारोबार वैध-अवैध जहां तेजी से पनपा है, वहीं इन दिनों तमाम गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की पैनी नजरें भी हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मंगलवार दोपहर को आइटी विभाग द्वारा अन्य जांच एजेंसियों से इनपुट पाकर अचानक एक नामचीन होटल में धावा बोलते हीं पूरी तरह से अफरातफरी मच गई। वहीं कुछ अन्य व्यवसायियों के दरवाजों पर भी दस्तक दिये जाने की सूचना है। जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि जांच अधिकारियों ने इस दरम्यान घंटों मशक्कत करते हुवे चप्पे-चप्पे को खंगाला और मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को विश्लेषण हेतु अपने साथ ले गये हैं।