न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव द्वारा सोशल मीडिया अभियान नाम जांचों अभियान के संचालन के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराने एवं अपेक्षित सहयोग हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बताया गया कि प्री रिवीजन गतिविधि 25 जून से 24 जुलाई तक चलाया गया। जिसका प्रारूप प्रकाशन 25 जुलाई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। वहीं 25 से मतदाता सूची का द्वितीय पुनरीक्षण प्रारंभ है जो 9 अगस्त तक निर्धारित है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को निर्धारित है। आगे बताया कि एक जुलाई को जिन मतदाताओं का उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है वैसे मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बूथ स्तर के पदाधिकारी द्वारा घर-घर विजिट किया जा रहा है। 25 जुलाई को मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य त्रुटि रहित और शत प्रतिशत नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। साथ ही बताया कि निर्वाचन विभाग झारखंड से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 25 जुलाई को 12 बजे से 1 बजे तक नाम जांचों अभियान चलाया जा रहा है। श्री उरांव ने उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि से कहा आप भी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन व 12 बजे से 1 बजे तक चलने वाले अभियान के बारे में बताएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक होकर अपने त्रुटि रहित मतदाता सूची में सुधार करा सकें और मतदान दिवस के दिन निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान कर सकें।