न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। पहली सोमवारी के पावन अवसर पर जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित सहस्त्र शिवलिंग को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक माता के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में दूरदराज से भी श्रद्धालु माता भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित 1008 सहस्त्र शिवलिग का जलाभिषेक करने पहुंचे। सोमवारी को लेकर अहले सुबह सहस्त्र शिवलिंग का श्रृंगार पूजा हुई। 1008 शिवलिग को अपने आप में समाहित करने वाले सहस्त्र शिवलिग का बेलपत्र एवं फूलों से श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात कपूर से महा आरती उतारी गई। उसके उपरांत भक्तों द्वारा सहस्त्र शिवलिग के जलाभिषेक का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो शाम तक जारी रहा। सोमवारी पर भोले बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर के सम्मुख स्थापित नंदी की प्रतिमा की भी पूजा-अर्चना की। साथ ही माता भद्रकाली मंदिर में भी जाकर शीश नवाया। दूसरी और प्रखंड के अन्य शिवालयों में भी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया।
माता भद्रकाली मंदिर स्थित सहस्त्र शिवलिग के जलाभिषेक को उमड़ी भीड़
For You