न्यूज स्केल टीम
चतरा। भगवान शिव के अति प्रिय सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। हर ओर बस हर-हर महादेव के बोल गूंज रहे थे। अहले सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं पहुंचने लगे थे। चतरा जिला मुख्यालय स्थित कठोतिया शिव मंदिर, हेरु नदी स्थित शिवालय व लकलकवा नाथ मंदिर आदि के अलावे पत्थलगड़ा, सिमरिया, प्रतापपुर, मयूरहंड व टंडवा आदि प्रखंड के शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगती गई, जो देर शाम तक बरकरार रही। शिवालयों में पुरुष-स्त्री के साथ नवयुवक एवं बच्चों ने भी जलाभिषेक किया। वहीं रात में कई जगहों पर भजन कीर्तन के आयोजन के साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर व बम-बम महादेव के नारों से गूंजते रहे शिवालय
For You