सड़क पर गीरा बरगद का पेड़ दे रहा दुर्घटना को निमंत्रण

0
286

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित भुइयां टोला जाने के रास्ते में ही एक विशाल बरगद का पेड़ गीर गया है। जिसके कारण चार पहिया वाहन तो दूर पैदल इस रास्ते से आवागमन करना दुर्भर हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए विकास सोनी ने बताया कि इस रास्ते से दिन और रात को भी दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहता है। ऐसे में भूल से कोई इस रास्ते पर सीधा हो गया तो उसके पास जान गंवाने के अलावा कोई उपाय नहीं है। इसके बावजूद भी उक्त समस्या से ना तो बरगद पेड़ के मालिक को कोई मतलब है और ना ही किसी प्रतिनिधि को। बड़ी बात तो यह है कि इसी वार्ड के वार्ड सदस्य तक को अपने क्षेत्र के लोगों की सुख सुविधा से कोई मतलब नहीं है। अगर कोई अन्य व्यक्ति यहां पेड़ की कटाई करने जाएगा तो झगड़ा मोल तय है। ऐसे में इस रास्ते से होकर अपने घर तक जाने आने वालों को घोर परेशानी का शामना करना पड रहा है।