लोहरदगा में मलेरिया और टाइफाइड का प्रकोप जारी, नगर परिषद मौन

0
87

लोहरदगा। लोहरदगा में मच्छरों के प्रकोप से शहर वासी परेशान है, टाइफाइड और मलेरिया बुखार से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक परेशान है ,लोगों का कहना है कि नगर परिषद का मच्छर को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं है, ना ही समुचित नालियों की सफाई हो रही है ,ना ही डीडीटी का छिड़काव हो रहा है, ना ही गैमैक्सीन पाउडर का छिड़काव हो रहा है ,ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और सबसे मजेदार बात है कि मच्छर को मारने और भगाने वाली फाँगिंग मशीन यहां शोभा की वस्तु बनाकर नगर परिषद में कहा जाता है कि खराब है और वही ऑफिसर्स कॉलोनी के लिए अलग से मशीन तेल भरा कर भेजी जाती है ,नगर परिषद की नजर में नगर में रहने वाले व्यक्ति इतने खास नहीं जितना की ऑफिसर कॉलोनी में यह मशीन जरूरी है, अब जनता खुद तय करें कि यहां के जनप्रतिनिधी क्या कर रहे हैं।