नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार,  10 ग्राम गांजा के साथ फरार आरोपी तौफीक व उसके साथी को किया गिरफ्तार

0
114

 

लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस ने पिछले महीने 140 किलो जब्त हुए गांजा के मुख्य तस्कर तौफीक अंसारी व उसके दो साथी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 ग्राम ब्राउन शुगर, सात मोबाइल फोन और एक सफेद रंग का हुण्डाई केटा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं० जेएच 09 एएच 2881 जब्त की है। तौफीक अंसारी के विरुद्ध सेन्हा थाना काण्ड संख्या 46/24, दिनांक 22.06.2024, धारा 20(बी)(ii)सी/25/28/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है। पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की ने पत्रकारों के समक्ष आरोपियों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले माह में हुई कार्रवाई के दौरान तौफीक फरार हो गया था जो कल पुलिस के गिरफ्त में आया है।पुलिस टीम ने सेन्हा थाना अंतर्गत ग्राम कण्डरा अवस्थित रोड डायवर्जन के पास से इस काण्ड में संलिप्त प्राथमिक अभियुक्त तौफिक अंसारी, अप्राथमिक अभियुक्त अफसर अंसारी, समशेर अंसारी, को गिरफ्तार किया है। छापामारी टीम में डीएसपी समीर कुमार तिर्की, पुलिस निरीक्षक, लोहरदगा अंचल सच्चिदानंद साहू, सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार, पु०अ०नि० मनोज कुमार, पु०अ०नि० मनीष कुमार महतो व अन्य शामिल थे।