बीडीओ ने सिंघानी व बरवाड़ीह पंचायत में पीएम आवास निर्माण कार्य का लिया जायजा
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी व बरवाडीह पंचायत का शुक्रवार को बीडीओ मोनी कुमारी ने भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने आवास के लाभुकों से मिलकर आवास निमार्ण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना है। जिसमें सरकार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान बनाकर दे रही है। ऐसे में पीएम आवास के लाभुक लापरवाही ना बरतें समय पर अपने आवास को पूर्ण करें। उन्होंने आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को चेतावनी देते हुवे कहा की आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो वैसे लाभुकों पर कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान मुखिया राधिका देवी, पंचायत सचिव मो. असलम, राकेश यादव व स्वयं सेवक आदि शामिल थे।