अपहृत सीसीएल कर्मी का क्षत-विक्षत शव बरामद, अपहरण व हत्या मामले को लेकर पुलिस कर रही जांच
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के गोडवार व सोपारम के सीमावर्ती रेलवे ट्रैक पर गुरुवार देर शाम अपहृत होन्हे निवासी सीसीएल कर्मी संजय महतो का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार सुबह मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 8 बजे परिजनों द्वारा अपहरण होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद रात में हीं इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ होन्हें गांव पहुंचकर खोजबीन में जुटे हुए थे। वहीं शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक में अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिलने पर डीएसपी शंभू कुमार सिंह व थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं आसपास के सैंकड़ों लोग व अपहृत के परिजन भी पहुंच शव की शिनाख्त दीपक कुमार ने अपने पिता अपहृत संजय महतो के रूप में की। वहीं इस मामले में पुलिस ने डॉग स्कवायड व फोरेंसिक टीम से जांच में सहयोग लिया। इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि इस जघन्य हत्या में शामिल अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई है। जो विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। आगे कहा कि पोस्टमार्टम व फॉरेंसिंग जांच रिपोर्ट तथा तकनीकी सेल की मदद से शीघ्र हीं हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।