रामनवमी को लेकर बरुरा में हुई शांति समिति की बैठक
कुंदा (चतरा)। शुक्रवार को कुंदा थना क्षेत्र अंतर्गत बरुरा गांव में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामनवमी पर्व आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की बात कही गई। मौके पर उन्होंने सभी समुदाय को आपसी भाईचारगी व शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर लोगों से अपील करते हुए थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने कहा की अफवाह से बचें, थाना क्षेत्र में अदि किन्ही को अप्रिय घटना होने की सूचना मिले तो पुलिस प्रशासन को सूचना दे। वहीं बैठक में सभी गणमान्य जनों ने थाना प्रभारी के बातों पर सहमति जताई व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी महापर्व संपन्न कराने को लेकर सहयोग करने की बात कही। बैठक में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, प्रतापपुर बीडीओ मुरली यादव व मुखिया आदि शामिल थे।