15 दिन से एटीएम बंद, लोग हो रहे परेशान

0
157

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया( चतरा): सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित चौक में इंडिया वन का एटीएम पिछले 15 दिनों से बंद है। इससे व्यापारियों सहित अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम बंद होने से बैंक में लेन-देन के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है। लोगों ने वन इंडिया एटीएम प्रबंधन से एटीएम को जल्द चालू करने की मांग की है। सिमरिया में बैंक आफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है और इनके ग्राहकों की संख्या काफी है। लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से लोगों की सुविधा हेतु एक भी एटीएम नहीं लगाया गया है। ऐसे में ग्राहकों को पैसों की निकासी हेतु बैंक में लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।