पुलिया क्षतिग्रस्त ग्रामीण परेशान
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत अंतर्गत बंदिया गांव से इचाक पूर्णाडी जाने वाली सड़क में बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे उक्त पथ से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में ही पुलिया जर्जर होकर बह गया था। उस समय से आज तक पुलिया व सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। इधर लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों को उसी रास्ता से आना जाना होता है। ग्रामीणों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से पुलिया मरम्मत कराने की मांग की है।