चार माह के अंदर एक हीं घर में दुसारी बार हूई चोरी, बंद घर से लाखों के समान ले चंपत हुए चोर

0
290

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगावां निवासी रविंद्र सिंह के घर में चार महिने के अंदर चोरों ने घर का ताला तोडकर दुसरी बार चोरी की है। जिसमें पिडित परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इटखोरी जिहू मुख्य मार्ग पर पीडित का घर है। जिसमें ताला लगा रहता है। बच्चों को पढाई-लिखाई को लेकर पीडित परिवार हजारीबाग में रेंट पर कमरा लेकर रहता है। पहली चोरी की घटना अप्रैल 2024 में हुई थी और इसबार गुरुवार देर रात दुसरी बार घटना को अंजाम दिया गया है। पहली घटना का लिखित आवेदन पीडित परिवार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना को दिया गया। परंतू पुलिस के पकड से चोर आज तक बाहर हैं और पुनः चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला। इस विषय पर नव नियुक्त थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया की घटना की सूचना पाकर स्थल का निरीक्षण कर जांच पडताल की जा रही है। जल्द हीं घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त में होंगें।