झारखण्ड/गुमला -झालसा के निर्देशानुसार तथा 45 दिन दिव्यांग बच्चों के अधिकार के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा मूकबधिर विद्यालय में बच्चों को जागरूक किया गया। मूकबधिर विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य एवं उनके रहने एवं खान-पान की व्यवस्था का भी जिला जज ने निरीक्षण किया तथा संतुष्टि जाहिर की विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान एवं अन्य मधुर गान प्रस्तुत किया जो बड़ा ही मनमोहक था । दिव्यांग बच्चों से मिलकर माननीय प्रधान जिला जज बहुत ही प्रसन्न एवं भाव विभोर हुए। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला जज ने कहा कि दिव्यांग बच्चों अपने को किसी से कम ना समझे उन्होंने कहा कि महाभारत में बहुत से दिव्यास्त्रों का प्रयोग किया जाता था जिसमें दिव्य शक्तियां होती थी इस तरह आप दिव्यांगों में भी दिव्य शक्तियां छुपी हुई है आवश्यकता है आपको ज्ञान के द्वारा उसे विकसित करने कि यदि आप ज्ञान द्वारा अपनी शक्तियों को विकसित कर लेंगे तो आप किसी से पीछे नहीं रहेंगे और अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।और आपके विकास एवं अधिकार के लिए हमसे जो भी सहयोग होगी हम करने के लिए तत्पर हैं।विधिक सेवा प्राधिकार गुमला आपको हर सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेगा किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप विधिक सेवा प्राधिकार को अवश्य सूचित करें ।
अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम कुमार लाल गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अधिकारों को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय सक्रिय है ,आगे उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी अन्य बच्चों की तरह जीने का अधिकार है तथा उन्हें भी सारे अधिकार प्राप्त हैं जो अन्य लोगों को संविधान ने दिया है तथा वे भी अच्छे से पढ़ाई कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं । उन्होंने प्रिंसिपल से कहा कि जिन बच्चों के पास विकलांगता सर्टिफिकेट नहीं है या किसी तरह का सुनने वाला मशीन या अन्य सुविधा की कमी होने पर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करें ।
स्थाई लोक अदालत सदस्य शंभू सिंह ने कहा कि दिव्यंगता विकास में कहीं बाधक नहीं है हमेशा सोच ऊंची रहनी चाहिए आज बहुत से बड़े-बड़े उच्च पद पर दिव्यांग व्यक्ति बैठे हुए हैं ,और बहुत से ऐसे दिव्यांग व्यक्ति हुए जो इतिहास में अपना नाम अमर किया इसलिए सोंच में दिव्यंकता नहीं लाएं और मनोबल को बनाए रखें और शिक्षा पर ध्यान दें एक दिन अवश्य सफलता मिलेगी । एलएडीसी के बुंदेश्वर गोप ने भी अपने विचार रखा । सभा का संचालन संस्था के प्रधानाध्यापक श्री नंदकिशोर बाबू महान ने किया ।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ चंद्र, दीपक टोप्पो, सुनीता देवी,संगीत शिक्षक,डीएलएसए के सहायक प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रधान जिला जज ने वृद्धा आश्रम का भी भ्रमण किया तथा वृद्ध आश्रम में वृद्धो का हाल-चाल जाना कुछ वृद्धो ने कहा कि बिरधा पेंशन नहीं मिलता है इस पर प्रधान जिला जज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन लेकर उनका पेंशन दिलाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया वृद्धो के बीच ओआरएस का भी वितरण किया गया।