तेजस्वनी परियोजना द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन
मयूरहंड(चतरा)ः गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित तेजश्विनी परियोजना के द्वारा बिजनेस कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में किया गया। केंद्र का उद्घाटन परियोजना के प्रखंड समन्वयक सह सलाहकार पूजा गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। बताया गया की तेजश्विनि परियोजना के तहत वैसे छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है जो किसी कारणवश अपना पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। वैसे छात्राओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंड़क्ट्स के राज्य टीम से पृथ्वी राज ने परियोजना के प्रशिक्षण से क्या क्या फायदा है उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर टीएसपी से अनुराग कुमार, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, रितेश कुमार, रिया कुमारी, सुनीता कुमारी, पूजा कुमारी, उषा कुमारी, गुड़ी देवी, प्रखंड समन्वयक परमानंद सिंह, क्षेत्र समन्वयक इन्द्रदेव कुमार, सानू कुमार,यशोदा कुमारी, युवा उत्प्रेरक नैना कुमारी, ललिता कुमारी, खुशबू कुमारी करीना कुमारी, इंदु देवी, रेखा देवी, पिंकी कुमारी उपस्थित थे।