Kunda,Chatra: चौकीदार बिंदेश्वर भुइंया की हुई आकस्मिक मौत

0
187

चौकीदार बिंदेश्वर भुइंया की हुई आकस्मिक मौत

कुन्दा (चतरा)ः कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुरा शरीफ गांव निवासी चौकीदार बिंदेश्वर भुइँया की आकस्मिक मौत गुरुवार को हो गई। मृतक कुन्दा थाना में चौकीदार के पद पर प्रतिनियुक्ति थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।